hindiaapkeghar

TATA Capital Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari

TATA Capital Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari | TATA Capital Home Loan। यदि आप अपना घर खरीदने या बनाने की सोच रहे हैं तो यह सही मौका है आप सभी के लिए क्योंकि टाटा कैपिटल लेकर आया है बहुत ही सस्ते ब्याज दरों पर होम लोन। हम जैसे जो लोग  घर खरीदने या बनाने की सोच रहे हैं लेकिन अधिक ब्याज की दर से होम लोन अब तक नहीं ले पाए ऐसे में टाटा कैपिटल दे रहा है बहुत ही कम ब्याज दरों पर होम लोन मात्र 6.70% के सस्ती ब्याज दरों पर साथ ही EMI  की विशेष सुविधा ।

जी हां दोस्तों आज के पोस्ट में हम  जानेंगे कि कैसे आप टाटा कैपिटल से होम लोन ले सकते हैं पूरी जानकारी तो  बने रहिय  हमारे इस पोस्ट के साथ ताकि आपको होम लोन लेना आसान हो सके।

इन्हे भी पढ़े

 TATA Capital Home Loan  क्या है

टाटा कैपिटल होम लोन टाटा ग्रुप की एक branch शखा है  जो विभिन्न तरह की लोन प्रोवाइड कराती जैसे होम लोन बिजनेस लोन प्रॉपर्टी लोन पर्सनल लोन इत्यादि टाटा कैपिटल बहुत लंबे समय से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं तो हम बात करते हैं होम लोन की टाटा कैपिटल का होम लोन ।

TATA Capital Se Home Loan

TATA Capital Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari | TATA Capital Home Loan घर खरीदने या  घर बनाने या फिर पुरानी घरों की मरम्मत करने के लिए लोन प्रोवाइड करती  हैं जो की बहुत ही आसान प्रक्रिया है लोन पाने की टाटा कैपिटल आपको ₹5 लाख  से लेकर ₹5 करोड़ रूपया तक लोन प्रोवाइड कराती है और वह भी बहुत ही कम ब्याज दर मात्र 6.70 % की दर से  है साथ ही EMI की विशेष सुविधा जो आप चुन सकते हैं अपने हिसाब से इसके अलावा प्रोसेसिंग फी भी बहुत कम और आसान है मात्र 999+GST  और बहुत ही  कम से कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और आपको मिल जाता है होम लोन।

 TATA Capital Home Loan ही क्यों ले है – फायदा

  • टाटा कैपिटल की तरफ से मिलने वाले होम लोन की राशि का यूज़ आप विभिन्न रूप में कर सकते हैं जैसे घर बनाने, घर खरीदने ,पुराने घर की मरम्मत, नए प्लॉट खरीदना इत्यादि के रूप में
  • यहां आपको कम ब्याज दर पर होम लोन दिया जाता है मात्र 6.70 % की ब्याज दर पर साथ ही  विशेष EMI  की सुविधा भी जो आप अपने सुविधा के हिसाब से चुन सकते है ।
  • यह आपको आपको ₹5 लाख  से लेकर ₹5 करोड़ रूपया तक लोन मिल सकता है ।
  • यहां आपको  प्रोसेसिंग फीस भी  बहुत ही कम मांगा जाता है मात्र ONE  टाइम 999+GST

TATA Capital Home Loan Eligibility

TATA Capital से होम लोन पाने के क्या योग्यता होनी चाहिए। लोन अप्लाई करने  से पहले जनना बहुत ही जरूरी है ।

  • आपकी आयु 24 से 65 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
  • आप सरकारी या प्राइवेट कंपनी में कार्यत कर्मचारी हो , कर्मचारियों का न्युनतम वेतन रु. 30,000 एवं कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है
  • स्व-नियोजित व्यक्ति को अपने वर्तमान क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए
  • NRI के मामले में, कम से कम तीन वर्ष के कार्य अनुभव वाले व्यक्तियों को वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए

TATA Capital से Home loan पाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट  मागि जाती है ?

सभी होम लोन आवेदकों के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट – होम लोन आवेदन के लिए स्वीकृत दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं। आवेदक को निम्नलिखित श्रेणी में से केवल एक/दो प्रोड्यूस करने की आवश्यकता है –

आयु प्रमाण –

  • वैध पासपोर्ट,
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जीवन बीमा पॉलिसी
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पैन कार्ड
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट

फोटो पहचान प्रमाण –

  • वोटर आईडी कार्ड,
  • वैध पासपोर्ट,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड

पता प्रमाण पत्र  –

  • यूटिलिटी बिल,
  • बैंक स्टेटमेंट
  • संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़,
  • संपत्ति कर रसीद,
  • वोटर आईडी कार्ड

व्यवसाय प्रमाण –

  • पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए व्यवसाय की शुरूवात,
  • लेटर हेड पर आपका व्यवसाय प्रोफाइल,
  • पिछले दो वर्षो के आयकर रिटर्न की कॉपी

आय प्रमाण –

  • पिछले छह माह के परिचालन चालू खाते का विवरण,
  • पिछले तीन वर्षो के पी/एल प्रोजेक्‍शन विवरण की प्रति,
  • सीसी,
  • ओडी सुविधाओं के पिछले छह माह के बैंक विवरण (अगर लिया)

मौजूदा लोन विवरण 

  • बैंक विवरण के माध्यम से प्रदान किया गया है

प्रक्रिया शुल्क चेक –

  • आपके व्यवसाय खाते से लिया जाएगा

TATA Capital Home Loan Interest Rates

  • मुजूदा समय में औरो बैंक या फिनान्सिल इंस्टीटूशन से कम्पयेर की जाय तो टाटा कैपिटल सबसे सस्ती होम लोन Interest Rates ले रही है मात्र 6.70% की ब्याज दर पे साथ ही विशेष EMI  की सुविधा भी .

TATA Capital Home Loan Calculator 

  • होम लोन लेने से पहले आप अपना ऑनलाइन EMI Calculator के माद्यम से चेक कर ताकि लोन चुकाने में आपको आसान हो 

TATA Capital Home Loan Login 

TATA Capital से होम लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से या ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते है

Online

  • आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । निचे दिय गए लिंक पर किलिक करे या फिर टाटा कैपिटल के होम साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करे और आप आसानी से आपके मूल विवरणों को भरकर ऑनलाइन हाउसिंग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • TATA Capital Home Loan Login  – https://www.tatacapital.com/hi/home-loan.html

Offline 

  • TATA Capital से होम लोन के लिए अप्लाई के लिए आप देश भर की किसी भी शखा में जाकर अप्लाई कर सकते है

फोन के माध्यम से भी आप होम लोन अप्लाई कर सकते है 

  • टाटा कैपिटल से  होम लोन के लिए आवेदन करना सिर्फ एक फोन कॉल करना है। इस नंबर पर कॉल करे पूछे जाने पर सारा डिटेल बताय 1860 267 6060

वर्चुअल असिस्टेंट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है 

आप होम लोन के लिए लोन प्रोसेसिंग वर्चुअल असिस्टेंट की सहायता से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन जा कर अप्प के माधयम से गूगल प्ले स्टोर से अप्प इंस्टॉल करे और अप्लाई करे ।

  • यहाँ से डिजिटल एप्लिकेशन एक्सेस करें। फ़ॉर्म भरने के लिए आपको लगभग 10-15 मिनट के समय  लगेंगे। अनुरोधित दस्तावेज़ों की कॉपीज अपलोड करें। वेरिफ़िकेशन प्रोसेस द्वारा इसका फॉलो-अप लिया जाएगा। फिर बैंक के एक्सपर्ट लोग प्रॉपर्टि का निरीक्षण पूरा करेंगे और उसी समय ही  अप्रूवल देंगे जिसका हाउसिंग लोन की मंजूरी देने वाले विभाग द्वारा फॉलो-अप लिया जाएगा। और आप के लोन राशि आप के बैंक अकाउंट में सीधे  ट्रांसफर कर दिया जाय गा।

TATA Capital से Home लोन अप्लाई करने के लिए प्रॉसेसिंग फीस क्या लगेगा ।

  • प्रोसेसिंग फी भी बहुत कम और आसान है मात्र 999+GST  देने होंगे ।

TATA Capital से Home लोन कितने दिनों में मिल जाय गा 

  • टाटा कैपिटल से होम लोन अप्लाई करने में आप को कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है यदि मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट  सही पाय गए तो 

TATA Capital से Home लोन कितने दिनों तक के लिए मिल सकता है 

  • टाटा कैपिटल आप को अधिक से अधिक 30 साल तक का समय दे सकता है लोन राशि चुकाने के लिए

TATA Capital से Home लोन कितना मिल सकता है

  • टाटा कैपिटल से होम लोन आपको आपको ₹5 लाख  से लेकर ₹5 करोड़ रूपया तक लोन मिल सकता है ।

TATA Capital Customer care number

निचे दिय गए कस्टमर केयर नंबर पे आप जो भी पूछना कहते यही पूछ सकते है लोन के विषय में

Customer care नंबर 1860 267 6060

दोस्तों मेरे द्वारा बताय गए सारे जानकरी आप को लोन ले ने में काफी सहायता करे । पसंद आय तो अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर जरूर करे धन्यबाद ।

इन्हे भी पढ़े 

 

Share the post

1 thought on “TATA Capital Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari”

Leave a Comment