hindiaapkeghar

Poonawalla Fincorp se personal loan kaise le in hindi .

Poonawalla Fincorp se personal loan kaise le in hindi . Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेना बहुत ही सरल और आसान है लोन लेने की प्रक्रिया बस जरूरत है पर्याप्त जानकारी जी हां यदि आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या गूगल पर सच करते हैं की पर्सनल लोन कैसे लें , किस बैंक से लें ,तो यह आर्टिकल आपके लिए है।जी हां आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि  आप Poonawalla Fincorp se personal loan kaise le in hindi  . पर्सनल लोन पाने के लिए क्या रहेगी एलिजिबिलिटी, पर्सनल लोन लेने के लिए क्या रहेगा रिक्वायरमेंट डॉक्युमेंट की मांग अदि इन तमाम सवालों का जवाब हम जानेंगे इस पोस्ट में तो बस बने रहे हमारे इस पोस्ट के साथ और जानते हैं सारी जानकारी।

आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन ले सकते हैं क्योंकि Poonawalla Fincorp दे रही है अपने मौजूदा समय में अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मात्र 9.99%, की दर से  पर्सनल लोन और यहां आपसे बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है यहां आपको बहुत ही कम समय में लोन मिल जाएगी मात्र 5 स्टेप में यहां से आप up to ₹ 30 लाख तक लोन ले सकते हैं। लोन राशि चुकाने की समय अवधि होगी 30 साल के लिए साथ ही विशेष ईएमआई की सुविधा भी जो की पर्याप्त है ।

इन्हे भी पढ़े

Poonawalla Fincorp personal loan Review (क्या है)

Poonawalla Fincorp personal loan ऐसे लोगो को लोन मुहैया कराती हैं जो अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की तलाश में हैं और कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं और कम समय में लोन लेना चाहते है  ऐसे ग्राहकों को Poonawalla Fincorp personal loan प्रोवाइड करती हैं जो की बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है लोन पाना। Poonawalla Fincorp personal loan से मिलने वाली लोन राशि  का यूज़ आप अपने हिसाब से कर सकते हैं इसमें बैंक की तरफ से किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करती  है । ऐसे आप चाहे तो अपने जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं जैसे-

  • घर के किसी सदस्य की शादी पर।
  • उच्च शिक्षा निधि पर परिवार के किसी बचो की पढ़ाई पर ।
  •  चिकित्सा आपात स्थिति में हॉस्पिटल की खर्च पर ।
  • अपने पुराने  घर का नवीनीकरण करने पर ।
  • व्यवसाय या पेशेवर खर्च  पर ।
  • विदेश यात्रा या छुट्टी पर होने वाले खर्च पर।
  • उच्च ब्याज ऋण को कम करने पर आप खर्च क्र सकते है ।

Poonawalla Fincorp personal के फायदे  और विशेषताएं

  • जमानत से मुक्त – यह आप से किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगता है ।
  • बहुउद्देश्यीय उपयोग – लोन से मिले वाली राशि का उसे किसी भी रूप में कर सकते है ।
  • प्रतिस्पर्धी पर्सनल लोन की ब्याज़ दर और शुल्क – किसी दूसरे बैंक से कम ही होगा ।
  • शीघ्र स्वीकृति- यह आप को लोन बहुत कम समय में मिल जाय गई ।
  • तत्काल संवितरण-  यहां आपको लोन सेक्शन होने के बाद तुरंत ही लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • शून्य छुपा शुल्क – यहां आप से किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • लचीली चुकौती योजना – यहां से मिलने आएंगे लोन राशि को चुकाने के लिए आपके पास बहुत ही पर्याप्त समय दिया जाते हैं अधिकतम 30 साल ।
  • सरल 5-चरणीय ऑनलाइन आवेदन- Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जो कि एकदम सरल है मात्र 5 सरल चरणों में आपको लोन उपलब्ध कराए जाते हैं।
  •  पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर– लोन अप्लाई करने से पहले आप अपना ईएमआई कैलकुलेटर पर जाकर इंटेस्टेट चेक कर सकते हैं।

Poonawalla Fincorp personal से लोन लेने के लिए  Eligibility क्या रहे गी ?

  • आयु – ऋण आवेदन के समय न्यूनतम 22 वर्ष और ऋण परिपक्वता के समय अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • नागरिकता – आवेदकों के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • रोजगार –  आवेदकों के पास सार्वजनिक/निजी लिमिटेड कंपनी या एलएलपी में पूर्णकालिक नौकरी होनी चाहिए।
  • कार्य अनुभव –  आवेदकों के पास वर्तमान नौकरी में कम से कम 2 महीने के स्थिर रोजगार के साथ कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • मासिक आय –  आवेदकों की मासिक आय कम से कम 20,000 रुपये होनी चाहिए।

Poonawalla Fincorp personal से लोन लेने के लिए Documents Required

  • पहचान पत्र के लिए KYC – आधार/पैन कार्ड।
  • वर्तमान पता प्रमाण-  पासपोर्ट / उपयोगिता बिल / किराया समझौता।
  • आय दस्तावेज – नवीनतम वेतन पर्ची।
  • वित्तीय दस्तावेज-  पिछले 3 महीनों का बैंक खाता विवरण और वेतन क्रेडिट विवरण।
  • रोजगार प्रमाण-  रोजगार प्रमाण पत्र और चार्टर्ड एकाउंटेंट, डॉक्टर, या कंपनी सचिव जैसे पेशेवरों के लिए डिग्री प्रमाण पत्र।
  • ध्यान दें कि उपर्युक्त दस्तावेज सांकेतिक हैं। ऋण प्रसंस्करण के दौरान अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है। जो जरूरत के समय मांगी जय गी।

Poonawalla Fincorp personal Interest Rate & Charges

जब आप पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन चुनते हैं, तो आपको एक किफायती विकल्प मिलता है, जो आपकी प्रोफ़ाइल से मेल खाता है। आकर्षक ब्याज़ दर पर पर्सनल लोन लें, और मज़बूत वित्तीय प्रोफ़ाइल के साथ और भी बेहतर डील पाएं सकते है ।

Interest Rate

यहां आपको और बैंक की तुलना में बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिलता है . यह 9.99% से शुरू होता है।

Loan processing fees-

  • चाहे आप ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण या किसी अन्य प्रकार का विकल्प चुनते हैं, आपको संबंधित प्रशासनिक शुल्क का भुगतान करना होगा। आपकी लागत कम रखने और बचत को इष्टतम रखने के लिए, हमारी व्यक्तिगत ऋण प्रसंस्करण शुल्क न्यूनतम हैं, और 0% और 2% के बीच और करों के बीच है।

Pre-payment charges-

  • पर्सनल लोन प्री-पेमेंट शुल्क किसी भी संभावित बचत को आसानी से कम कर सकते हैं। यह हमारे व्यक्तिगत ऋण से संबंधित नहीं है, क्योंकि शून्य पूर्व भुगतान या फोरक्लोज़र शुल्क या दंड लागू हैं। किसी भी समय अपने स्वयं के धन से भुगतान करें, और लाभ का पूरा आनंद लें।

Zero hidden costs-

  •  व्यक्तिगत ऋण प्रसंस्करण शुल्क से लेकर किसी भी अन्य प्रशासनिक शुल्क तक प्रत्येक शुल्क और शर्त का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। बिल्कुल कोई छिपी हुई लागत लागू नहीं है।

Late payment penalty-

  • ईएमआई भुगतान न करने पर पर्सनल लोन लेट पेमेंट पेनल्टी लगेगा।बाउंस चार्ज: 500 रुपये प्रति बाउंस + टैक्स
    दंडात्मक ब्याज: 2% जुर्माना प्रति माह, अवैतनिक और अतिदेय ब्याज पर लगाया जाता है।

Poonawalla Fincorp personal Loan apply  कैसे करे ?

Apply for Personal Loan Online in 5 Easy Steps – लोन अप्लाई करने के लिए आप पूनावाला फिनकॉर्प के होम  साइट पर जाए या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे पूनावाला फिनकॉर्प ऑफिशल साइट पर जा सकते हैं और लोन अप्लाई कर सकते हैं मात्र सिंपल 5 स्टेट में ।

https://poonawallafincorp.com/

poonawalla fincrop finace personal loan

दोस्तों मै उम्मीद करता हु की  ऐ आर्टिक्ल आप के लिए हेल्प फुल हो । पसंद आय तो कमेंट कर के जरूर बताय । आप सभी को मेरी तरफ से धन्यवाद इतनी कीमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में देने के लिए।

इन्हे भी पढ़े ।

 

Share the post

4 thoughts on “Poonawalla Fincorp se personal loan kaise le in hindi .”

  1. about-company-review.ru/ – отзывы по компаниям RegisTeam из раздела сделаю сайт на заказ недорого в Благовещенск.

    Reply
  2. https://vukypavto.ru/ – Срочный выкуп неисправных машин марки DeSoto модели 164, 1934 года выпуска, тип кузова микровэн с объемом двигателя 2088 коробка передач автоматическая в Санкт-Петербурге.

    Reply
  3. https://www.vykup-avtospb.ru/ – Срочный выкуп отечественных машин марки Genesis модели GV70, 1941 года выпуска, тип кузова внедорожник 3 дв. с объемом двигателя 8194 коробка передач вариатор в Санкт-Петербурге.

    Reply

Leave a Comment