LIC से होम लोन कैसे ले 2022? LIC ने घटाई अपनी होम लोन की ब्याज दरे – जी हॉं दोस्तों यदि आप भी होम लोन लेना चाह रहे थे तो ऐ हो सकता है पूरा क्यों की LIC हाउसिंग फाइनेंस लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही कम ब्याज दरे पे होम लोन । दोस्तों स्वागत है
आप सभी का हमारी इस नय पोस्ट में आज के पोस्ट में हम बताने वाले है की आप LIC से होम लोन कैसे ले सकते है । LIC से होम लोन पाने के लिए कैसे APPLY करे , LIC से होम लोन कितना मिलेगा , LIC होम लोन की ब्याज दरे क्या होगी , तो चलिए देखते है LIC से होम लोन पाने के लिए क्या प्रॉसेस है ।
इन्हे भी पढ़े
- SBI बैंक से होम लोन कैसे ले ।
- HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le Jane Puri Jankari
- HDFC Bank Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari
Table of Contents
LIC HOUSING FINANCE क्या है
दोस्तों LIC HOUSING FINANCE , LIC की ही एक Branch शाखा है जो होम लोन provide करती है । LIC भारत की सबसे TRUSTED कंपनी में से एक है । हर भारतीयों की पहली पसंद रहा है । LIC HOUSING फाइनेंस कंपनी घर बनाने, घर खरीदने, प्लाट खरीदने या घर में सुधार के लिए होम लोन देती है। LIC HOUING FINANCE महिलाओ को भी लोन लेने पर ब्याज दरों में विशेष सुबिधा दे रही है । LIC होम लोन की ब्याज दरें 6.66% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और LIC हाउसिंग लोन के तहत दी जाने वाली राशि 1 लाख रुपये से शुरू होती है अधिक तम आप के क्रेडिट स्कोर पे डिपेंड करता है की आप को कितना मिलेगा ।
LIC HOME LOAN कितना मिल सकता है ।
LIC HOME LOAN से मिलेवाली राशि कम से कम 1 लाख रूपये होगा और अधिक के लिए आप के क्रेडिट स्कोर पे डिपेंड करता है ।
LIC HOME LOAN कितना दिनों के लिए मिल सकती है ।
LIC HOME LOAN की राशि जमा कर ने के लिए आप को अधिक तम 30 साल की समय मिल सकता है । जो काफी होगा
LIC HOME LOAN की ब्याज की दर क्या होगी ।
ऐ ब्याज दरे आप के लोन की राशि पे डिपेंड करती है । पर शुरू वषो में ब्याज डरे 6.66 से शुरु होती है ।
LIC से HOME LOAN की किन – किन लोगो को मिल सकता है इसकी योग्यता क्या होगी ।
- आप भारतीय निवासी हो
- आप की आयु 18 से ऊपर जितना भी हो
- आवेदक की आय का स्रोत (स्वरोज़गार या नौकरीपेशा)
- लोन आवेदन के समय आवेदक की आयु और उनकी रिटायरमेंट की आयु
- आवेदक की पारिवारिक आय
- आवेदक के रोज़गार या व्यवसाय की स्थिरता और निरंतरता
- आवेदक की संपत्ति और लायबिलिटी (यदि कोई हो)
- आवेदक की आय पर आश्रितों की संख्या
LIC HOME LOAN पाने के लिए क्या – क्या अवशयक डॉक्यूमेंट लगेंगे ।
- होम लोन आवेदन फॉर्म
- पहचान का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट
- निवास का प्रमाण जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल या टेलीफोन बिल
- पिछले दो वर्षों के बैंक पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- पावर ऑफ अटार्नी, जहां भी लागू हो
अन्य दस्तावेज़ जो हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) द्वारा मांगे जा सकते हैं
नौकरीपेशा के लिए
- पिछले 6 महीनों की सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16
सार्वजनिक एजेंसी द्वारा एक सहकारी हाउसिंग सोसायटी में डायरेक्ट अलॉटमेंट
- अलॉटमेंट लेटर, शेयरप्रमाणपत्र, सोसायटी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र
- लीज़ अग्रीमेंट
- सार्वजनिक एजेंसी के सदस्यों की अप्रुवल लिस्ट
- LICHFL के फेवर में सार्वजनिक एजेंसी से एनओसी
- सोसायटी से एन.ओ.सी.
बिल्डर से यदि आप खरीद ते है तो
- बिक्री के लिए समझौते की एक कॉपी
- रजिस्ट्रेशन स्लिप की एक कॉपी
- पहले से ही भुगतान की स्लिप की कुछ कॉपी
- बिल्डरों से एनओसी
- स्वीकृत योजना और अप्रुवल लेटर की एक कॉपी
- जहां भी लागू हो, NA अनुमति / ULC निकासी की एक प्रति
व्यवसायियों / स्वरोज़गार के लिए
- CA द्वारा प्रमाणित अकाउंट की आय और विवरणों की गणना के साथ तीन साल का आयकर रिटर्न / मूल्यांकन आदेश
- तीन साल की वित्तीय – लाभ और हानि अकाउंट, बैलेंस शीट, ऑडिट रिपोर्ट, आदि भी मगे जा सकते है
सहकारी हाउसिंग सोसायटी में डायरेक्ट अलॉटमेंट
- अलॉटमेंट लेटर
- शेयर प्रमाणपत्र
- सोसायटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- सोसायटी के फेवर में बिक्री / लीज डीड की कॉपी
- सोसायटी से एन.ओ.सी.
- स्वीकृत योजना और अप्रुवल लेटर की कॉपी
- जहां भी लागू हो, NA अनुमति / यूएलसी निकासी की कॉपी
LIC HFL HOME LOAN ही क्यों ले ।
LIC अपने ग्राहकों को विशेष सुबिधा दे रही है ।
- हर ग्राहक की फंड ज़रूरतों के लिए विभिन्न लोन योजनाएँ
- 10% से होम लोन (Home Loan) ब्याज दर शुरू
- भुगतान की अवधि 30 साल तक
- होम लोन लेने वाली महिलाओं के लिए ब्याजमें रियायत
- फ्लोटिंग रेट होम लोन पर कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा
- सभी मौजूदा होम लोन ग्राहकों के लिए टॉप अप लोन की सुविधा
- ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप कई लोन भुगतान विकल्प
- ग्राहक होम लोन टैक्स का लाभ उठा सकते हैं।
LIC से होम लोन कैसे ले 2022? LIC HOME LOAN के लिए अप्लाई कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको LIC HOUSING FINANCE की official website पे login करना है। निचे LIC HOME LOAN की Official website दिया गया है से किलिक करे और अप्लाई करे ।
https://www.lichousing.com/Home_Loan_Balance_Transfer.php
- उसके बाद आपको लोन सेक्शन में जाके होम लोन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपको चेक कर लेना है की आप लोन के लिए eligible है या नहीं।
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको अपने दस्तावेज उसमें अपलोड कर देने है।
- लोन अप्रूव होने के बाद आपको लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
निचे LIC HOME LOAN की Official website दिया गया है से किलिक करे और अप्लाई करे ।
LIC HOME LOAN Processing Fee कितनी लगेगी आपसभी को
एलआईसी होम लोन प्रोसेसिंग फीस आप 3000 तक लगेगा और इस के अलावा 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच जीएसटी भी लगेंगे । एलआईसी हाउसिंग लोन में कुछ अन्य शुल्क भी शामिल हैं।
इन्हे भी पढ़े
- TATA Capital Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari
- Canara Bank se home loan kaise le 2022
- LIC Se Home Loan Kaise Le
- ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le 2022
HOME लोन कितने दिनों में मिलेगा
- लोन अप्लाई करे के दिनों से आप को कम से कम 3 से 4 WEEK का समय लग सकता है ।
दोस्तों आज अपने जाना LIC से होम लोन कैसे ले , LIC होम लोन ले लिए अप्लाई कैसे करे , LIC होम लोन कितना देगा , LIC होम लोन की ब्याज डरे क्या होगा इत्यादि । ऐ पोस्ट आप लोगो के लिए उपयोगी हो ।