hindiaapkeghar

How to Start New Business in Hindi

How to Start New Business in Hindi नया बिजनेस शुरू करने से पहले ऐसी कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखनी चाहिए आइए जानते हैं किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। पहले हम  साधारण शब्दों में समझने की कोशिश करेंगे फिर इसी आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे । How to Start New Business in Hindi

  • ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करनी चाहिए। जिसके  बारे में पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए।
  •  उस बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत अर्थात इन्वेस्टमेंट  करना  होगा (पूरा खर्च ) कितना लगेगा ।
  •  उस बिजनेस का मार्केट वैल्यू क्या है। अर्थात उस बिजनेस का मार्केट में कितना डिमांड है और उस डिमांड  को देखते हुए चैन सप्लाई कितना  है।
  • उस बिजनेस को शुरू  करने के बाद आने वाले दिनों में प्रॉफिट अर्थात लाभ कितना हो सकता है इत्यादि बातों को ध्यान में रखनी जरूरी होती है ।

इन तमाम बातो को  हमने जाना की न्यू बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ अहम  पॉइंट को जानना  जरूरी होता है उसे हर कोई को जानना चाहिए ।  लेकिन अब हम जानेंगे इसे विस्तार से कैसे हम किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें किन किन बातों पर सोचने की जरूरत होती है ताकि हमारा बिज़नेस एक सक्सेसफुल हो प्रॉफिटेबल बिजनेस हो ,  कस्टमर सेटिस्फेक्शन हो ,  ब्रांड बने । इस तरह की थॉट हमारे मन में चलनी चाहिए। चलिए देखते हैं आगे इसी पोस्ट में How to Start New Business in Hindi step by step .

इन्हे भी पढ़े 

जब हम लोग किसी भी बिजनेस को शुरू करने जाते हैं या करने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में ऐ सवाल जरूर आता है। कि ऐसा कौन सा बिजनेस हम शुरू करें जिससे अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सके , क्या हमारे द्वारा किया गया बिजनेस चलेगा या नहीं सक्सेस होगा भी या नहीं ऐसी तमाम सवाल हमारे मन में आते रहते हैं जिस वजह से हम बिजनेस करने का ख्याल या तो छोड़ देते हैं । या सोचते रहते हैं की अब करेंगे तब करें ।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कम्प्लीट  बिजनेस सलूशन । किसी भी  New Business  स को शुरू करने से पहले हमें किन किन बातों को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है इसके लिए क्या-क्या स्टेप  है जिन्हें आप फॉलो करके एक अच्छा बिजनेसमैन बन सकते हैं और अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। आइए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं।

How to Start New Business in Hindi 

हमारा इंटरेस्ट

जब हम लोग किसी भी बिजनेस को करने की सोचते हैं तो सबसे पहले यह सोचते हैं कि इस बिज़नस को शुरू करने के बाद हम कितना पैसा  कमा सकते हैं जो कि हम इसे बिल्कुल गलत मानते है।  जिस वजह से हमें हमारी मंजिल तक जाने से रोकती तो यदि आप भी न्यू बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो फिलहाल अपने मन से ऐ सवाल आप हटा दें कि हमें इस बिजनेस से इतना प्रॉफिट होनी चाहिए ,इतना कमा सकते हैं क्योंकि हर किसी चीज को शुरू करने में वक्त लगता है समय लगता है तब जाके आपके ही एक अच्छे मुकाम पर पहुंच पाते हैं तो बिजनेस में भी ठीक वही चीज होता है बहुत सारे  फैक्टर्स  डिपेंड करते हैं किसी भी बिजनेस सक्सेस बनाने के पीछे ।

हमारा यह मानना है कि हमें पैसे के बारे में ना सोच कर हमें हमारी इंटरेस्ट से रिलेटेड बिजनेस को करने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि जब हम अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड कोई भी बिजनेस करते हैं या कोई भी काम करते हैं हमें उस में अधिक से अधिक समय देने में अच्छा लगता है काम करने में अच्छा लगता है और बहुत ही अच्छी तरह से उस काम को  तन मन से कर सकते हैं।

और उसे नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं क्योंकि आज जो भी लोग अपने बिजनेस में सक्सेस हुए है  इसका वजह सिर्फ और सिर्फ एक है उनका उस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट उस काम में इंटरेस्ट क्योंकि उन्हें यह काम करने में मजा आता है ।  हम गौर से इस बात पर ध्यान दें तो हमारा सक्सेस की यह पहली सीढ़ी होती हैं हमारा इंटेस्ट क्योंकि देखा जाए तो हर इंसान में कोई ना कोई खास गुण जरूर छुपा होता है बस जरूरत है उस गुण टैलेंट को पहचानने की और उसी से रिलेटेड बिजनेस को शुरू करने की यह आपका इंटरेस्ट कुछ भी हो सकता है जिसे ढूंढिए और उसे एक बिजनेस के तौर पर देखिए और आना खुद का बिज़नेस शुरू कीजिए ।

यहां पर हम आप लोगों से कुछ और बातें शेयर करना चाहेंगे की हमारा इंटरेस्ट यह काम करने में है लेकिन कोई skill नहीं है तो क्या करें । इसके लिए सबसे पहले आप उस फील्ड के  बारे में नॉलेज हासिल ।  नॉलेज हासिल करने के लिए आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है। गूगल है , बुक है , ब्लॉग  है ,प्रिंट मीडिया है, टीवी है, ट्यूशन क्लासेस है वहां से पहले आप अपनी नॉलेज को बढ़ाएं हासिल कीजिए । तब जाकर हमें इस बिजनेस को शुरू करने में मजा भी आएगा और सही अंजाम तक पहुंचा पाएंग।

How to Start New Business in Hindi

market research

जब हम किसी भी तरह की बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले हमें उस बिजनेस से रिलेटेड मार्केट को रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि उसी मार्केट के रिसर्च के तहत हमें हमारे बिजनेस के लिए एक सही प्लान करना  आसान होता है । जैसे हम जो बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं क्या उस बिजनेस का अभी के समय में क्या डिमांड है आने वाले दिनों में इस बिजनेस का डिमांड क्या बना रहने की संभावना है या नहीं  यह जानना जरूरी होता है। फिर हमें अपने बिजनेस से रिलेटेड मार्केट रिसर्च के लिए कुछ प्रमुख बातों को भी ध्यान में रखना होगा।

  • हमारा टारगेट कस्टमर कौन से लोग है जैसे मेल ,फीमेल ,एनिमल ,बच्चे ,बूढ़े . तो सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी होता है कि हमारा टारगेट कस्टमर कौन है हम किस तरह के लोगों के लिए यह सर्विस , प्रोडक्ट बनाने जा रहे हैं सबसे पहले इसे जाना बहुत जरुरी होता है।
  • मार्केट में उस बिजनेस के कॉम्पिटिटर  कौन-कौन ब्रांड है ।  मार्केट में उस बिजनेस से रिलेटेड कंपटीशन कैसा है हमारा कंपीटीटर कौन-कौन से लोग हैं इसे जानना भी जरूरी होता है।
  •  मार्केट में उस प्रोडक्ट की डिमांड कैसा है साथ ही देखना यह जरूरी होता है कि उस डिमांड के लिए डिमांड सप्लाई कैसा है।
  •  क्या हमारा प्रोडक्ट या सर्विस लोगों की जरूरत को पूर्ण कर सकता है इसे जानना भी उतने ही जरूरी है जितना कि इन्वेस्ट करना।

इन साडी बातों को आप को ध्यान में रखकर मार्केट रिसर्च करना होगा ताकि मार्केट रिसर्च के आधार पर पाए गए इंफॉर्मेशन के थ्रू आप एक  अच्छी बिजनेस प्लैनिंग कर सकते हैं।

How to Start New Business in Hindi

सही स्थान का चयन

किसी भी बिजनेस को सक्सेस करने के लिए या सक्सेसफुल बनाने के लिए उस बिज़नेस से रिलेटेड सही स्थानों का चयन करना बहुत ही मायने रखता है क्योंकि हमारा 70 परसेंट बिजनेस इसी बात पर निर्भर करता है कि आपका बिजनेस किस एरिया में है किस स्थान पर हैं क्या आपके टारगेट कस्टमर को अचीव कर पा रहा है मतलब की  टारगेट कस्टमर के पहुंच के नजदीक है । क्योंकि काफी दूर होने से नुकसान आपको उठाने पड़ सकते हैं दूर होने से कस्टमर आपकी दुकान तक पहुंच नहीं पाएंगे आप का मनुफैचरिंग   यूनिट काफी दूर है तो ट्रांसपोर्टेशन खर्च अधिक बढ़ जाएंगे जिससे आपके प्रॉफिट पर इसका  का पूरा असर पड़ेगा तो इसलिए कोशिश करे की टारगेट कस्टमर के पहुंच में हो । बिजनेस के लिए सही स्थान का चयन करना बहुत ही जरूरी होता है।

कुल खर्च ( टोटल इन्वेस्टमेंट ) 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमारे मन में यह सवाल आता ही है चाहे बिजनेस छोटा हो करना या बिजनेस बड़ा हो करना किसी भी बिजनेस को शुरू करने में पैसे की जरूरत तो होती ही इसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि आपका बिजनेस का टोटल स्वरूप आपकी इन्वेस्टमेंट पर डिपेंड करता है कि आपका बिजनेस बड़ा होगा या छोटा होगा तो बिजनेस को शुरू करने से पहले आप बिजनेस प्लान बनाएं ताकि आपको इसे समझना और आसान होगा कि कहां पर कितने पैसे इन्वेस्ट करने होंगे । जैसे कुछ पॉइंट है से डिस्कशन करते हैं ।

  • उस बिज़नेस को शुरू करने में हमें कितने लोगों की जरूरत पड़ेगी , एक  टीम वर्क की जरूरत होती है जिसमें कुछ इन्वेस्ट करने की भी जरूरत होती है जैसी सेलरी ,लेबर कॉस्ट कितना लगेगा।
  • हमारा रो मटेरियल अर्थात कच्चा माल पर कितना खर्च आएगा।
  • ट्रांसपोर्टेशन पर कितना खर्चा आएगा।
  • प्रमोशन पर कितना खर्च आएगा जैसे एडवर्टाइजमेंट पर , मार्केटिंग पर , ब्रांड वैल्यू बनाने कितने खर्च लगेंगे इत्यादि।
  • रूम रेंट पर कितना खर्च लगेगा ।
  • इलेक्ट्रिसिटी पर कितनी खर्च लगेगी।
  • प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर कितना खर्च लगेगा।
  • सारे जरूरत की इक्विपमेंट्स कितने खर्च बैठेंगे।
  • लाइसेंस बनाने में कितना खर्च लगेंगे।

इन तमाम पॉइंट को आप को ध्यान में रखकर और इसे एक पेपर पर  लिखें इन सारी चीजों पर कितनी कितनी खर्ची गिरेंगे क्योंकि यही खर्च का  हिसाब हम करेंगे तब जाकर हमें प्रॉफिट को निकालना आसान होगा और बिजनेस को समझना भी काफी हद तक आसान होगा।

पैसे कहां से आएंगे बिज़नेस करने के लिए 

टोटल खर्च को जोड़ने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि अब कितनी पैसे की जरूरत होगी हमें यह पैसा कहां से आएगा. तो घबराइए मत अभी के समय में बहुत से ऐसे बैंक है या फिनांसल  इंस्टिट्यूशन है जहां से  बिजनेस लोन लेकर अपना बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ऐसे बहुत से बैंक है जो जनेस लोन दे रहे हैं तो आप वहां संपर्क कीजिए ।  कुछ ऐसे भी हैं बिज़नेस है जिसे  यदि आप करते हैं तो  केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी आपको लोन मुहैया कराती और साथ ही 35 या 50% तक का सब्सिडी सरकार के तरफ से दिया जाता है।

How to Start New Business in Hindi

Marketing 

 Brand Promotion

ऊपर बताए गए सारे स्टेप फॉलो करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि हमने अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बिजनेस स्टार्ट की है अच्छी तरीके से मार्केट रिसर्च की और टोटल इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट करने के बाद हम एक अच्छे बैंक से लोन प्राप्त कर ली और बिजनेस शुरू कर दी लेकिन अब बात आती है कि हमने जो बिजनेस किया है उसे कैसे प्रमोट किया जाए । कैसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए तो उसके लिए आपको मार्केटिंग का नॉलेज होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए मार्केटिंग करना जरूरी होता है क्योंकि यही मार्केटिंग आपको प्रॉफिट मैक्सिमाइजेशन में सहयोग करेंगे ।

तो कैसे हम अपने प्रोडक्ट , सर्विस या बिजनेस को एक ब्रांड  बनाएं किसी भी बिजनेस को ग्रो करने में समय लगता है लेकिन कुछ ऐसे स्टेप्स  हैं जिसे अपनाने से बिजनेस हमारा ग्रो हो  सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या करने हैं हमें सबसे पहले अपने बिजनेस को एक ब्रांड बनाने की कोशिश करनी चाहिए और उसे ब्रांड बनाने के लिए जरूरत है कि एक ब्रांड प्रमोशन । एक के समय ब्रांड प्रमोशन कई तरह से भी कर सकते हैं आपको अपने ब्रांड का प्रचार करना होगा में इसके लिए कई साडी  प्लेटफार्म उपलब्ध है । जैसे प्रिंट मीडिया , डिजिटल मार्केटिंग , रेडियो , टीवी,  न्यूज़पेपर , कर सकते है । हमे अधिक से अधिक लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पहुचानी है

Customer satisfaction

Customer satisfaction हमने जो प्रोडक्ट तैयार किया है  क्या वह प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर की जरूरत को पूरा कर पा रहा है या नहीं क्या हमारा प्रोडक्ट या सर्विस या बिजनेस हमारे टारगेट कस्टमर के जरूरत को पूरा कर रहा है या नहीं यह आपको पता करने होंगे क्योंकि कस्टमर के साथ हमारा रिलेशन सही होगा तो हमें हमारे प्रोडक्ट को सेल करने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि कस्टमर के जरूरत को अगर पूरा करती है तो निश्चित ही सेल्ल बढ़ेंगे । सेल्ल बढ़ेंगे तो प्रॉफिट भी बढ़ेगा ।

किसी भी बिज़नेस  को सक्सेस बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी बात होती है कि खुद पर विश्वास करना बहुत जरूरी होता इसके लिए आपको सही जानकारी हासिल करने होंगे उस बिजनेस से रिलेटेड एक्सपीरियंस हासिल करने होंगे  और लास्ट में बात आती हैं सच्ची लगन और मेहनत की और खुद पर विश्वास ही आप को सफल बना सकता किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए तो हमारा कहना है ऐसे न्यू बिजनेस स्टार्ट करने वाले लोगों से खुद पर विश्वास रखें और समय के साथ अपने नॉलेज को बढ़ा ते जाए और धीरे-धीरे हर एक चीज को समझने की कोशिश करें तो 1 दिन आप भी जरूर सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन सकते हैं। तो दोस्तों या पोस्ट आप लोग कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं आप सभी को मेरी तरफ से धन्यवाद इतनी कीमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में देने के लिए।

अधिक जानने के लिए आप विकिपीडिया भी पढ़ सकते है ।

How to Start New Business 

1 thought on “How to Start New Business in Hindi”

Leave a Comment