hindiaapkeghar

Business Ideas: शहर हो या गाँव शुरू करें किराना स्टोर की दुकान का व्यापार | How to start grocery store business in hindi

Business Ideas: शहर हो या गांव शुरू करें किराना स्टोर की दुकान का व्यापार | How to start grocery store business in hindi. जी हां आप भी यदि अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो किराना स्टोर की दुकान का व्यापार शुरू करें। जिसे शुरू कर आप महीनों का 20 से ₹30 हजार या उससे भी अधिक कमा सकते है  प्रति माह मुनाफा। कम इन्वेस्टमेंट पर भी  बस जरूरत है पर्याप्त जानकारी कि जैसे – इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी , कितना मुनाफा होगा इन सारे सवालों का जवाब हम जानेंगे इस  आर्टिक्ल में तो बने रहिय हमारे इस पोस्ट के साथ जानते है स्टेप by  स्टेप ।

कम लागत में फायदेमंद बिजनेस शुरू करें जी हां शहर हो या गांव हो या लॉकडाउन के समय हो यह बिजनेस आपको कभी भी बंद नहीं होने वाली है जी हां हम बात कर रहे हैं किराना स्टोर की दुकान जिन्हें खोल के महीनों का अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आपने देखा होगा कि कैसे करोना काल में हमारे नजदीकी किराना दुकान वाले ने लोगों की जरूरत के सारे सामान उपलब्ध रखा और बदले में काफी मुनाफा भी बहुत कमाया तो इन सारी बातों को गौर से देखा जाए तो  इस व्यापार में रिक्स बहुत कम है बस जरूरत है सही रणनीति की कैसे हम किराना स्टोर की दुकान का सेटअप करें।

इन्हे भी पढ़े -:

जिस तरह से शहरीकरण हो रही है उसे देखते हुए लोग खरीदारी करने दूर जाना नहीं चाहते वह हमेशा अपने आस- पास  ही दुकान से ज्यादातर खरीदारी करना  पसंद करते हैं। आपने देखा होगा अपने आसपास की जो किराना दुकान चल रहे हैं उनके व्यापार मैं मुनाफा अधिक हो रहा है आसपास के दुकानदार को देखने से लगता है कि वह तुरंत ही डेवलप  कर जा रहे है।  तो हम लोग क्यों नहीं कर सकते हैं। सही जानकारी, सही रणनीति से शुरू किया जाए  तो  इस व्यापार को तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं की इस व्यापार को  शुरू कर आप एक अच्छी आर्थिक स्थिति में पहुंच सकते हैं जहां से आप अपना और अपने परिवार का भविष्य इस दुकान के थ्रू निर्माण कर सकते हैं।चलिए जानते हैं किराना स्टोर की दुकान को कैसे शुरू करनी चाहिए।

किराना स्टोर की दुकान को कैसे शुरू करनी चाहिए।

इस व्यापार को शुरू करने के लिए निम्न बातो को ध्यान में रखनी होगी । व्यापार शुरू करने से पहले -:

पर्याप्त जगह-

इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह ढूंढ नहीं होगी कम से कम 200 से लेकर 1000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए जिससे आपके द्वारा रखेंगे सामान को सही जगह पर रखा जाए ताकि ग्राहक को आपके दुकान का सामान अच्छे से दिख सकें।यह जगह आपका खुद का है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी नहीं तो किराय पे ले सकते है जिस से आप के बजट पर असर पड़ेगा ।

साथ ही आपके पास एक समान रखने के लिए एक गोदाम की  आवश्यकता होगी . जहां आप अपने दुकान के लिए समान को स्टोर करके रख सकें ताकि मार्केट में जब किसी सामान की कमी हो तो उस सामान को आप  पहले से अपने स्टोर रूम में , वेयरहाउस में रखें ताकि दाम बढ़ने पर आप को मुनाफा हो सके ।

सही स्थान का चयन-

जी हां किसी भी किराना दुकान का व्यापार सफल नहीं होने के पीछे सही स्थान का चयन नहीं करना शामिल होता है। जैसे की  हमारा दुकान एक ऐसी जगह पर होनी चाहिए

  • जहां पर भीड़ भार अधिक हो।
  • शहरी क्षेत्र में अपार्टमेंट के आसपास की जगह हो।
  • गांव क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश के आसपास चौराहे गली मोहल्ले के पास यह दुकान होनी चाहिए।
  • कॉलेज यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के हॉस्टल के आस – पास किराना स्टोर की दुकान होनी चाहिए।

ताकि जिससे ग्राहक आपकी दुकान के पास 5 से 10 मिनट के अंदर आपके दुकान के पास पहुंच सके और दुबारा आप के ही दुकान से सामान ले सके ।

इंटीरियर डिजाइन-

ऐसे भी लोग कहते हैं कि किराने दुकान की जो डिजाइन होती है वह वास्तु शास्त्र के हिसाब से होनी चाहिए जिसे आप की दुकान की गेट सही दिशा में हो। आपकी दुकान की सजावट जो सामान रखने की होती है वह बहुत ही सुंदर तरीके से हो ताकि लोगों के आपके दुकान के सामान को अच्छे से देख पाए। मान लेते हैं कि कोई ग्राहक आपके दुकान पर आता है कोई दूसरी प्रोडक्ट लेने के लिए आया है साथ ही आपकी दुकान की जो रखने के तौर तरीके उससे दूसरे प्रोडक्ट पे उसके नजर पड़ती है तो जो सामान वह नहीं लेना चाहता है वह भी समान उसे लेना चाहेगा तो आप अपनी दुकान की जो सजावट होती है उसको अच्छे से करें।

दुकानदार की व्यवहार सकुशल हो-

जी हां किराना दुकान के व्यापार में आपकी व्यवहार बहुत मायने रखता है जिससे आने वाले ग्राहक ले साथ आप का कमनीकेशन अच्छा हो। मान लेते हैं कोई ग्राहक आपके दुकान पर आया और आप के दुकान पर अधिक भीड़ है लगी हुई तो आपके पास ज्यादा इंतजार करना नहीं चाहेगा लेकिन आपके व्यवहार सकुशल है तो वह ग्राहक आपके दुकान पर कुछ समय के लिए टाइम दे सकता है तो अपना कॉमन बिहेवियर जो है वह नेचुरल रखें। इसके लिए आप तो उन्हें कह सकते हैं कि सर बैठ जाइए।उनके लिए चाय कॉफी इंतजाम कर दीजिए ताकि वह आपके लिए वेट कर सकें, दूसरा तरीका यह है कि आसपास के दुकान वाले से थोड़ी कम डिस्काउंट में सामान लोगों को उपलब्ध कराएं ताकि जो बचत होगी उससे लोग दोबारा आपके दुकान पर आए । शुरू अति दौर में इन छोटो – छोटी बातो को ध्यान रखनी होगी ।

किराना दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा-

किराना दुकान खोलने के लिए आपको 3 तरीके से इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है

  • पहला दुकान के लिए जगह लेना होगा उस पर पैसे इन्वेस्ट करने होंगे अर्थार्त एरियाज पर ।
  •  दूसरा दुकान की डिजाइन, इंटीरियर सजावट पर।
  • तीसरा अहम होता है दुकान में सामान के लिए ।

कुल मिलाकर देखा जाए तो आप 80 से ₹1 लाख रुपया  की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। शुरुआती दौर में या आप चाहे तो इस से भी कम में इन्वेस्ट कर सकते हैं यदि आपके पास आपकी खुद की दुकान हो या मार्केट हो तो  बस आपको आपके द्वारा मनाए गए सामान पर पैसे इन्वेस्ट होंगे। सामान मंगवाने के लिए आप ऐसे जगह का चयन करें जहां से सबसे सस्ती सामान मिलता हो।  हर एरियाज में आसपास होलसेलर दुकान होंगे, मंडी होगी वहां से सामान उठाए, होलसेलर से  समान खरीदे या   अभी के टाइम  आप ऑनलाइन भी ख़रीदारी कर सकते है।

किराने का सामान सबसे सस्ता कहाँ मिलता है ।

आप https://www.indiamart.com/ पे भी किराने की साडी सामान खरीद सकते है होलसेलर रेट पे। यहाँ आपको सस्ती सामान मिल जायगा । जहा पर सस्ती सामान मिले ओहा से खरीदारी कीजिए और ट्रांसपोर्टेशन को भी ध्यान में रखना होगा जितनी दूर से सामान  लेंगे लाने में भी आपको खर्च अधिक पड़ेगा तो इस बात को भी ध्यान में रखना है कि हम ट्रांसपोर्टेशन खर्च बचा सके ।

किराने की दुकान में कितना फायदा होता है ।

किराने की दुकान में बहुत से सामान होते है जिसे देखते हुए हर प्रोडक्ट पे अलग – अलग प्रॉफिट मार्जिन होगा किसी पे काम तो किसी पे ज्यादा

सामान लाभ का प्रतिशत
साबुनों पे 8 %
क्रीम पे 10 %
टूथपेस्ट पे 10 %
चावल आटा, चीनी आदि मुख्य किराना सामान पे 15 से 20 %
अन्य पैकेजिंग  सामान पे 15 से 20 %

 Average profit – 8% से  25% तक होता है तो इस तरह से देखा जाय तो महीने का 25 से 30 हजार का प्रॉफिट हो जाय गा या इससे अधिक भी हो सकता  है । 

किराना स्टोर के व्यापार के लिए  लाइसेंस कहाँ से ले और कौन- कौन से चाहिए होते है ।

इस के लिए आप को

  • अपने स्टोर का पंजीकरण एमएसएसई अथवा उद्योग आधार के अधीन रजिस्टेशन करने होंगे साथ ही ।
  • GST Number लेना होगा और 
  • FSSAI ( Food Safety and Standards Authority of India ) से लायसेंस लेना होगा

कोई भी व्यापार छोटा-बड़ा नहीं होता है किसी काम को पहले शुरुआत करे धीरे – धीरे एक्सप्रेन्स बढ़ता जाता है । दोस्तों मै उम्मीद करता हु की  ऐ आर्टिक्ल आप के लिए हेल्प फुल हो । पसंद आय तो कमेंट कर के जरूर बताय । आप सभी को मेरी तरफ से धन्यवाद इतनी कीमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में देने के लिए।

इन्हे भी पढ़े -:

Share the post

Leave a Comment