HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le Jane Puri Jankari यदि आप HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है। तो यहाँ आप को मिलेगी पूरी जानकारी hdfc बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले , पर्सनल लोन कितना मिलेगा , ब्याज दर क्या होगा , इत्यादि इन सारे सवालों का जबाब मिलेगा हमारे इस पोस्ट में ।
HDFC बैंक दे रही है अपनी ग्राहकों को मात्र 10 सेकेंड में ही पर्सनल लोन यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक नहीं है तो आप को मात्र 4 घंटा में ही पर्सनल लोन मिल सकता है । यहाँ आप को पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी तरह की मॉर्गेज रखने की जरूरत नहीं होती है अर्थात किसी तरह की समान जैसे गोल्ड या आभूषण या प्रॉपटी पेपर गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है ।
बहुत ही कम दस्तावेज की जरूरत है और आप को मिल जायगा बहुत ही कम समय में लोन उस लोन का USE आप अपने हिसाब से कर सकते है ।
इन्हे भी पढ़े
- LIC से होम लोन कैसे ले 2021?
- SBI बैंक से होम लोन कैसे ले ।
- HDFC Bank Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari
HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le Jane Puri Jankari
HDFC Bank personal लोन क्या है
बैंक की तरफ से मिलने वाली लोन राशि को आप अपने हिसाब से उपयोग कर सकते है बैंक की तरफ से किसी तरह का कोई डिमांड नहीं होता है आप चाहे तो इस राशि को अपने घर बनाने या घर खरीदने , कार खरीदने , रोज की पर्सनल खर्चो , परिवार की खर्चो में इस्तमाल कर सकते है या अपनी शादी या घर के किसी परिवार की सदस्य की शादी में या फिर हायर एजुकेशन में , ऐ आप पे डिपेंड करता है की इसका इस्तेमाल किस लिए करना है ।
HDFC Bank से पर्सनल लोन ही क्यों ले – फायदे
- यदि आप एचडीएफसी बैंक के मौजूदा ग्राहक है तो आपको लोन मात्र 10 सेकंड में मिल जाएगी या आप मौजूदा ग्राहक नहीं है तो आपको 4 घंटे में लोन मिल जाएंगे बहुत ही आसानी से।
- यहां आपको पर्सनल लोन बिना किसी परेशानी को मिल जा रहा है आप लोन लेने के लिए Online ATM,Loan Assist एप्लीकेशन के माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह अपनी नजदीकी एचडीएफसी बैंक के किसी भी branch में जाकर अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपसे बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है।
- पर्सनल लोन की राशि का यूज़ करने के लिए आप स्वतंत्र हैं आप जो चाहे वह उस राशि का यूज कर सकते हैं यह टोटली आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप क्या कर सकते हैं उस राशि का।
- एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप लोन की भुगतान की राशि को अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं बैंक की ओर से आपको 12 से 60 महीने तक की अवधी दिया जाता है वह भी सिर्फ और सिर्फ ₹ 2149 रुपया प्रति लाख की ईएमआई राशि के साथ तो आप चुन सकते हैं कि कौन सा विकल्प आपके लिए सही है।
- अगर आप इस राशि का उपयोग उच्च शिक्षा या घर घर खरीदने या नया घर बनाने में करते हैं तो आपको लगने वाला ब्याज की राशि पर टैक्स की छूट पा सकते हैं
HDFC Bank Se Personal Loan कितना मिल सकता है
- एचडीएफसी बैंक से आपको 40 लाख तक लोन दिया जा सकता है यदि आप 4000000 से भी अधिक लोन लेना चाहते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है तो लोन अप्लाई करने से पहले आप अपना ऑनलाइन क्रेडिट स्कोर चेक कर ले।
HDFC Bank Se Personal Loan कितने दिनों के लिए मिल सकता है
- एचडीएफसी बैंक से लोन आपको 12 से 60 महीना तक मिल सकता है अर्थात 1 साल से 5 साल तक की समय अवधि होती हैं
HDFC Bank Se Personal Loan की ब्याज दर क्या होगी
- एचडीएफसी बैंक से मिलने वाले पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज दर आपको @ 10.25 इंटरेस्ट की रेट से होगी जिसे आप ईएमआई के माध्यम से प्रति महीना जमा कर सकते हैं आपका ईएमआई तीन फैक्ट पर निर्भर करता है
- आपकी लोन राशि कितनी है
- ब्याज की दर क्या है क्योंकि समय के हिसाब से ब्याज की दर बदलते रहते हैं गवर्मेंट की पॉलिसी के हिसाब से
- आपकी लोन राशि जमा करने की अबधि पर
- यहां ध्यान देनेवाली बात यह है की एचडीएफसी बैंक हर ₹1 लाख पर मात्र 2149 रुपया की EMI दे रही हैं
HDFC Bank Se Personal Loan किन-किन लोगों को मिल सकता है
- आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच हो
- हम भारतीय नागरिक हो
- आपकी महीनों की सैलरी कम से कम ₹25000 हो
- आप सैलरी पाने वाले डॉक्टर हो या सीए हो प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हो या सरकारी कर्मचारी हो केंद्र या राज्य में
HDFC Bank Se Personal Loan लेने पर किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो होती है
पहचान पत्र के रूप में
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
एड्रेस पुरुष के रूप में
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक डिटेल 6 महीना या एक साल तक का
- सैलरी स्लिप गवर्नमेंट या प्राइवेट जो भी हो
HDFC Bank Se Personal Loan पाने के लिए अप्लाई कैसे करें
- पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिया गया लिंक पर जाएं या एचडीएफसी के ऑफिशियल साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी भी नजदीकी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
- आप Online ATM,Loan Assist एप्लीकेशन के माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी भी नजदीकी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं
- लोन अप्लाई करने के समय आप से प्रॉसेसिंग फीस भी लिया जाता है जो अप्लाई के समय आप को बता दिया जाता है।
इन्हे भी पढ़े
- TATA Capital Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari
- Canara Bank se home loan kaise le 2022
- LIC Se Home Loan Kaise Le
- ICICI Bank Se Home Loan Kaise Le 2022
Thanks sir
welcome
sir hdfc home loan ka kya prkiriya hai
Sir ap ka Artical padkar hame bhaut he acha laga hai or sara information dene ke liye thank yuo😐
बहुत अच्छा । आज कुछ नया सीखा