Canara Bank se home loan kaise le 2022 | Canara Bank home loan details अपना शहर हो या ड्रीम डाउन मैं अपना घर होना सपनों से कम नहीं होता है लेकिन इस महंगाई भरी दौड़ में घर खरीदना या बनाना आसान नहीं होता है ऐसे में हमारे सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन का ख्याल आता है जो हमारे सपनों को पूरा करता है। जी हां यदि आप भी अपने शहर में या ड्रीम डाउन में अपना घर बनाना चाहते हैं तो अब होगा आपका सपना पूरा क्योंकि केनरा बैंक लेकर आया है बहुत ही कम ब्याज दरों पर होम लोन मात्र 6.90% की ब्याज दर पर साथ ही विशेष EMI की सुविधा ।
केनरा बैंक से होम लोन पाना बहुत ही सरल और आसान है बस जरूरत है सही जानकारी की कैसे आप केनरा बैंक से होम लोन ले सकते हैं क्या होगा एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट ऑफ डॉक्यूमेंट इन सारे सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे आप तो बस बने रहिए हमारे इस पोस्ट में और जानते हैं कैसे केनरा बैंक से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़े
- LIC से होम लोन कैसे ले 2021?
- SBI बैंक से होम लोन कैसे ले ।
- HDFC Bank Se Personal Loan Kaise Le Jane Puri Jankari
- HDFC Bank Se Home Loan Kaise Le jane Puri Jankari
Canara Bank home loan details
Canara Bank home loan क्या है
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को घर खरीदने या घर बनाने या फिर पुरानी घरों की मरम्मत करने के लिए लोन प्रोवाइड करती हैं जो की बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है। बस जरूरत है सही जानकारी की ।
Canara Bank home loan के फायदे
- यहां लोन पाना बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है पेपर वर्क बहुत ही कम करना होता है ।
- Canara Bank home loan interest rate बहुत ही कम लगता है मात्र 6.90% .
- साथ ही विशेष EMI की सुविधा भी ।
- processing fee मात्र 1500 देना है ।
- लोन राशि को चुकाने के लिए आप को 30 साल का समय मिलता है जो काफी होता है ।
- आप एक महिला आवेदक है तो विशेष सुविधा भी मिलेगा ।
Canara Bank home loan के प्रकार
- केनरा बैंक होम एक्सटेंशन ऋण
- केनरा बैंक प्री-स्वीकृत ऋण
- केनरा बैंक गृह सुधार ऋण
- कृषिविदों के लिए केनरा बैंक गृह ऋण
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित के लिए केनरा बैंक ग्रामीण आवास वित्त
- किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केनरा बैंक गृह ऋण
Canara Bank home loan rate of interest
- Canara Bank home loan interest rate मात्र 6.90% – 7.90% तक लगता है जो आप के लोन राशि पे डिपेंड करता है ।
- processing फी आपके लोन राशि का मात्र 0.50% और न्यूनतम 1500 / -; अधिकतम 10000 / + GST
- लोन राशि को चुकाने के लिए आप को 30 साल का समय मिलता है जो काफी होता है ।
Canara Bank home loan eligibility
आवेदक | भारतीय निवासी / गैर-भारतीय निवासी (NRI ) |
रोज़गार के प्रकार | नौकरीपेशा / स्व-रोज़गार |
आयु | 18 से 65 वर्ष |
क्रेडिट स्कोर | 750 से अधिक |
आय | वेतनभोगी/स्व-रोजगार/व्यवसायी/पेशेवर |
TATA Capital से Home loan लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट मागि जाती है ?
आयु प्रमाण –
- वैध पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जीवन बीमा पॉलिसी
- जन्म प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
फोटो पहचान प्रमाण –
- वोटर आईडी कार्ड,
- वैध पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
पता प्रमाण पत्र –
- यूटिलिटी बिल,
- बैंक स्टेटमेंट
- संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़,
- संपत्ति कर रसीद,
- वोटर आईडी कार्ड
व्यवसाय प्रमाण –
- पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए व्यवसाय की शुरूवात,
- लेटर हेड पर आपका व्यवसाय प्रोफाइल,
- पिछले दो वर्षो के आयकर रिटर्न की कॉपी
आय प्रमाण –
- पिछले छह माह के परिचालन चालू खाते का विवरण,
- पिछले तीन वर्षो के पी/एल प्रोजेक्शन विवरण की प्रति,
- सीसी,
- ओडी सुविधाओं के पिछले छह माह के बैंक विवरण (अगर लिया)
मौजूदा लोन विवरण –
- बैंक विवरण के माध्यम से प्रदान किया गया है
प्रक्रिया शुल्क चेक –
- आपके व्यवसाय खाते से लिया जाएगा
Canara Bank home loan EMI Calculator
कैनरा बैंक में लोन अप्लाई कर ने से पहले आप EMI कैलकुलेटर चेक करले ताकि लोन राशि आप अपने सहूलियत के हिसाब से चुकाय। निचे दिय गए लिंक को क्लिक करे ।
Canara Bank home loan Customer care number Toll Free Numbers
- 1800 425 0018
- 1800 103 0018
- 1800 208 3333
- 1800 3011 3333
Canara Bank home loan apply online कैसे करे
Canara Bank home लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से या ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते है
Online
- आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । निचे दिय गए लिंक पर किलिक करे या फिर टाटा कैपिटल के होम साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करे और आप आसानी से आपके मूल विवरणों को भरकर ऑनलाइन हाउसिंग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
Canara Bank home loan login
Offline
- Canara Bank होम लोन अप्लाई के लिए आप देश भर की किसी भी शखा में जाकर अप्लाई कर सकते है। आप अपने नजदीक बैंक शाखा में जाय
- आप अपने नजदीकी किसी भी केनरा बैंक के ब्रांच शाखा में जाएं और ब्रांच मैनेजर से मिले और लोन लेने के बारे में उन्हें जानकारी दें। ब्रांच मैनेजर लोन के विषय में आपको सारी जानकारी मुहैया कराएगी और वह सारे स्टेप आपको बताएंगे कैसे फॉर्म भरना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराएगी।
Canara Bank से home loan कितना मिल सकता है ।
- केनरा बैंक से होम लोन पर मिलने वाली राशि काम से काम 30 लाख और अधिक से अधिक 75 लाख तक मिल सकता है । जिसे चुकाने के लिए आप को 30 साल का समय दिया जाता है जो काफी होता है ।
Canara Bank home loan processing fee
- नाममात्र प्रसंस्करण शुल्क 0.50% (न्यूनतम रु. 1500/- और अधिकतम रु. 10,000/-) लिया जाता है। जो रेफंडेबले नहीं होता है । ऐ चार्ज आपको एक बार देने होंगे ।
केनरा बैंक से होम लोन लेना काफी सरल और आसान जी हां दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आप लोग कैसे लगे मुझे कमेंट करके जरूर बताएं क्या यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल है। मैं उम्मीद करता हूं की यह जानकारी आप लोग हेल्पफुल हो और इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे करें ताकि उन्हें भी लोन लेने की जरूरत हो तो सही जानकारी मिल सके । धन्यवाद।
इन्हे भी पढ़े