hindiaapkeghar

Bank of Baroda Se Car Loan Kaise Le 2022 @7%

Bank of Baroda Se Car Loan Kaise Le 2022 @7% बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से कार लोन लेना हुआ और भी सरल और आसान जी हां दोस्तों क्या आप भी अपने सपनों की कार लेना चाह रहे हैं , खरीदना चाह रहे हैं तो अब देर मत कीजिए क्योंकि बैंक ऑफ़ बड़ोदरा लेकर आया है 2022 में अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर कार लोन जो आपको अपने सपनों का कार खरीदने में करेंगे फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मात्र @7% की किफायती ब्याज दरों पर कार लोन ।

जी हां दोस्तों  आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से कार लोन ले सकते हैं क्या होगा ब्याज दर , क्या होगी एलिजिबिलिटी , योगिता और इससे  संबंधित सारी जानकारी तो बने रहे हमारे इस पोस्ट के साथ और जानते हैं कि कैसे बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से कार लोन लेने की साडी जानकारी ताकि कहि और न जाना प्रे आप सभी को ।

Bank of Baroda कार लोन क्या है

यहां आपको मिलेगी आपकी अपनी पसंद की कार खरीदने में 90% तक के वित्तपोषण साथ ही आकर्षक ब्याज दर पर । बैंक ऑफ़ बड़ोदरा कार लोन ऐसे व्यक्ति ,  ग्राहक जो अपने सपनों का कार लेना चाह रहे हैं लेकिन फाइनेंसियल  कमी के कारण कार नहीं  ले पाते हैं या कार नहीं खरीद पाते हैं ऐसे लोगों के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदरा कार लोन प्रोवाइड करती हैं जिससे आपको अपने सपनों की कार खरीदने में फाइनेंसियल सपोर्ट प्रदान करती हैं ताकि जिससे आप आसानी से कार लोन ले सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सके ।

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा कार लोन कई तरह की है यह आप पर निर्भर करती है कि आपको कौन सी कार अर्थात कितने महँगी का खरीदनी है दूसरी बात इस पर भी निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर , सिबिल स्कोर कितना है अगर आप लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो  पहले अपना सिबिल स्कोर चेक कर ले। साथ ही  बैंक के  तरफ से बहुत सी बेनिफिट भी मिलती है । तो देर मत कीजिए आगे बढ़िय दीजिए अपनी सपनो की एक नई उड़ान ।

इन्हे भी पढ़े

Bank of Baroda Car Loan  के फायदे 

  • यहां आपको मिलेगी up to 90% तक फाइनेंशियल सपोर्ट ताकि जिससे आप अपनी पसंद की कार खरीद सकें।
  • यहां आपको कम ब्याज दरों पर कार लोन प्रोवाइड की जाती हैं।
  • यहां से आप अधिक से अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहां आपसे बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस बहुत ही सरल और आसान।
  • यहां आपको किसी भी तरह की एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत नहीं होती।
  • यहां आपको बहुत ही कम समय में लोन प्रोवाइड कराए जाती है।
  • यहां आपको बहुत जल्द ही लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं लोन सैंक्शन होने के बाद ।
  • यह आप को 3 स्टेप में लोन 30 मिनट में प्रॉविड कराए जाती है ।

Bank of Baroda Car Loan के Features

  • बैंक ऑफ बड़ौदा से दिजाने वाली लोन – जिस कार को आप खरीदना चाहते हैं, उसकी ऑन-रोड कीमत पर 90% तक ऑटो लोन फाइनेंसिंग प्रदान करता है। हालांकि, निजी उपयोग के वाहनों के लिए कार ऋण राशि की ऊपरी सीमा 500 लाख रुपये (5 करोड़) है।
  • कार ऋण पर ब्याज दर की गणना आप के अमाउंट  राशि पर की जाती है और यह आवेदक के क्रेडिट स्कोर या सिबिल ब्यूरो स्कोर पर आधारित होती है। ऋण के लिए आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 701 होनी चाहिए ।
  • कार लोन की चुकौती अवधि या अवधि अधिकतम 84 महीने तक है और यह ईएमआई राशि द्वारा निर्धारित की जाती है।
  • संपार्श्विक के रूप में, ऑटो ऋणों के माध्यम से वित्तपोषित सभी कारों को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रखा जाता है। एक बार उधारकर्ता द्वारा पूरी ऋण राशि चुकाने के बाद दृष्टिबंधक हटा दिया जाता है।
  • वेतनभोगी कर्मचारी, व्यवसायी, पेशेवर, कॉर्पोरेट के साथ-साथ एनआरआई और पीआईओ बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑटो ऋण के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि, उधारकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि चुकौती अवधि समाप्त होने के बाद अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बैंक ऑफ़ बरोदा से लोन  पर प्रोसेसिंग फी  न्यूनतम हैं और आम तौर पर इसकी गणना फ्लैट रु. 1500 + जीएसटी लागु की जाती है ।
  • यह आप को 3 स्टेप में लोन 30 मिनट में प्रॉविड कराए जाती है ।

Bank of Baroda Car Loan Eligibility

  • आप की उम्र 21-70 वर्ष के बिच होनी चाहिए ।
  • पेशा- वेतनभोगी / स्वरोजगार , पेशेवर और किसान ,प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के निदेशक, प्रोपराइटरशिप फर्मों के मालिक, पार्टनरशिप फर्मों के भागीदार। कॉर्पोरेट्स (साझेदारी, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड और ट्रस्ट) एनआरआई/पीआईओ
  • राष्ट्रीयता- निवासी भारतीय
  • लिंग- सभी लिंग
  • आप की न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 701 होनी चाहिए ।
  • अन्य: आप की औसत वार्षिक आय (पिछले 2 वर्ष) रुपये से कम 6 लाख 60% औसत वार्षिक आय (पिछले 2 वर्ष) रुपये है। या  6 लाख और 80% से अधिक होनी चाहिए ।

Bank of Baroda Car Loan Interest rates

  • बैंक ऑफ़ बरोदा से ली जाने वाली लोन पर लगने वाली ब्याज की दर – बीआरएलएलआर + एसपी + 0.25% से बीआरएलएलआर + एसपी + 3.50% (आवेदक की जोखिम रेटिंग के अनुसार।) रियायत के बाद: 7% से 9.75% तक लागु होती है ।
  • क्रेडिट बीमा कवर प्राप्त नहीं करने वाले ग्राहकों के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार 0.05% का जोखिम प्रीमियम लागू होगा।
  • एकीकृत प्रसंस्करण शुल्क: 1500/-* रुपया देने होते है जो वापस नहीं की जाती है ।

Bank of Baroda Car Loan Documentation

Bank of Baroda से कार लोन लेने से पहले आपको बस यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ उपलब्ध हैं या नहीं ।

  • आयु प्रमाण के साथ फोटो आईडी (जैसे, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण जैसे वैध पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड उपयोगिता बिल (गैस बिल और बिजली बिल), अद्यतन पासबुक या बैंक खाता विवरण, नोटरीकृत पंजीकृत किराया समझौता
  • पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट यदि आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति है तो  पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
  • यदि आवेदक एक स्व-नियोजित व्यक्ति है तो  बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों की आय की गणना
  • आयकर रिटर्न – आवेदकों के लिए पिछले 2 साल, 26 एएस, ट्रेस
  • व्यवसाय प्रमाण: गोमास्ता लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, सेवा कर पंजीकरण, अन्य के बीच आईटीआर में घोषित आय के लिए आईटी असेसमेंट/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26 एएस

Bank of Baroda में लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से कार लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप बैंक ऑफ़ बड़ोदरा की ऑफिशियल साइट tps://www ht.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/vehicle-loan/baroda-car-loan पर विजिट करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और बताएंगे सारे स्टेप को फॉलो करें । आप चाहे तो बैंक ऑफ़ बरोदा की नजदीकी शाखा में जा कर कार लोन के लिए अप्लाई करे।

  • यह आप को 3 स्टेप में लोन 30 मिनट में प्रॉविड कराए जाती है ।

Bank of Baroda   –  Car loan apply  

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा से कार लोन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक या ऑफिस के साइड पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद

  • STEP –  1  एक होमपेज खुलेंगे उस होम पेज पर साइन अप लिखा होगा साइन अप के नीचे सारी डिटेल भरे । आपको अपना नाम ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर भरने  आप उसको सबमिट करें सबमिट करने के बाद आपके पास एक मोबाइल पर ओटीपी आएंगे ओटीपी डालने के बाद ।
  • STEP –  2  मैं जाएं जिस कार को आपको लेना है जितनी अमाउंट तक आपको लेना है उसके बारे में डिटेल भरेंगे।
  • STEP –  3  में बैंक के दौरा मगे गए सरे डिटेल भरे  बाकी सारे डॉक्यूमेंट सही रहे तो आप को 30 मिंट में लोन अप्रूवल हो जंगे ।

दोस्तों मै उम्मीद करता हु की  ऐ आर्टिक्ल आप के लिए हेल्प फुल हो । पसंद आय तो कमेंट कर के जरूर बताय । आप सभी को मेरी तरफ से धन्यवाद इतनी कीमती वक्त इस पोस्ट को पढ़ने में देने के लिए।

इन्हे भी पढ़े ।

Share the post

Leave a Comment