hindiaapkeghar

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्या लाभ है

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्या लाभ है किसी भी देश की आम जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वहां की सरकारें राज्य सरकार या केंद्र सरकार यह दोनों मिलकर समय-समय पर ऐसी योजनाएं लाती रहती है जिससे आम जनता को विकास की मुख्यधारा से जुड़ी जाए । ऐसे में बात आती है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की इसके तहत 10000 दस हजार रुपये का कोलेट्रल फ्री लोन दिया जाता है । जी हाँ दोस्तों आज के पोस्ट में हम बाते करने वाले है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की –  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्या लाभ है ।

 

PM SVANidhi Yojana

इन्हे भी पढ़े

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है|स्ट्रीट वेंडर लोन योजना क्या है ? 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है यह योजना आत्मनिर्भर भारत की अहम  हिस्सा है जिसके तहत कोविड-19 महामारी के दौरान  लॉकडाउन के दौरान अपनी रोजगार, व्यापार गवा चुके ऐसे रेहड़ी – पटरी  वाले विक्रेता अर्थात सड़क किनारे छोटे-मोटे काम धंधा करने वाले लोग जो लॉकडाउन के कारण अपना व्यापार गवा चुके हैं उन्हें फिर से अपना व्यापार चालू करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ₹10000 दस हजार रुपये का कोलेट्रल फ्री लोन सरकार की तरफ से दिया जा रहा है ताकि वे अपना व्यापार को फिर से शुरू कर सकें।

इस योजना की शुरुआत

भारत सरकार की केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ( Ministry of Housing and Urban Affair )  के तहत 20 जून 2020 में आरंभ किया गया था । इस योजना के तहत ऋण जारी करने की प्रक्रिया जुलाई 2020 से शुरू की गई थी । इस योजना के लिये सरकार द्वारा ₹5,000 करोड़ की राशि मंजूर की गई है जो की इस योजना की अवधि मार्च 2022 तक है।

इस तरह की ऋण उपलब्ध करने वाली फाइनेंसियल इंस्टीटूशन

  • इस तरह के ऋण अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों
  • लघु वित्तीय बैंकों
  • सहकारी बैंकों
  • गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों
  • सूक्ष्म वित्त संस्थाओं और
  • स्वयं सहायता समूह बैंकों द्वारा प्रदान किये जाएंगे। 

 

svanidhi spotlight

 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्या लाभ है

  •  इस योजना के तहत दुकानदार और छोटे कारोबारी अथवा रेहड़ी-पटरी विक्रेता (Street Vendor) ₹10,000 तक की कार्यशील पूंजी का ऋण ले सकते हैं।
  •  इस योजना के तहत प्राप्त हुई पूंजी को चुकाने के लिये एक वर्ष का समय दिया जाएगा, विक्रेता इस अवधि के दौरान मासिक किस्तों के माध्यम से ऋण का भुगतान कर सकेंगे।
  •  ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदकों को किसी प्रकार की जमानत (Collateral) की आवश्यकता नहीं होगी।
  •  कर्ज वापस करने के समय पर या उससे पहले भुगतान करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाएगी जिसे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के तहत छमाही आधार पर कर्ज लेने वाले के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
  • पीएम स्वनिधि के तहत निर्धारित तिथि से पहले ऋण के पूर्ण भुगतान पर कोई जुर्माना लागू नहीं होगा।
  •  यदि कर्जदार किस्तों का भुगतान समय पर या समय से पहले करता है तो मंत्रालय उनका विश्वसनीयता सूचकांक तैयार करेगा जिसके आधार पर वह ₹20,000 या उससे अधिक का सावधि ऋण हासिल करने का पात्र होगा।
  • इस योजना के तहत डिजिटल तरीके से लोन लेने और लोन वापस करने पर कैशबैक मिलता है 50 से 100 रुपये तक का कैशबैक हर महीने मिलता है।

स्कीम का लाभ किन्हें मिलेगा? 

ऐसे कामगार लोग जो शहरों में फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले वे लोग जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हैं उन्हें मिलेगा ।

सड़क किनारे विक्रेता कौन- कौन हो सकते है इसके पात्र । 

कोई ऐसा व्यक्ति जो रोजमर्रा के सामान बेचने वाले या या सेवाएं मुहैया करता है किसी अस्थाई रूप से बने हुए स्टॉल से या फिर गली-गली घूमकर अपनी अपनी सेवाएं देने वाले सब्जी, फल, चाय-पकौड़ा, ब्रेड, अंडे, कपड़े, किताब, लेखन सामग्री बेचने वाले ,नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान या लांड्री सेवा मुहैया कराने वाले हो सकते है ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ पाने के लिए कैसे आवेदन करे ? 

आवेदन के लिए निचे इस  आप इस वेबसाइट  पर कर सकते है PM SVANidhi – Ministry of Housing and Urban Affairs

What is PM SVANidhi Yojana and How you

Share the post

Leave a Comment